Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeजाति तोड़ों समाज जोड़ो बहुजन साइकिल यात्रा का विधिवत् समापन

जाति तोड़ों समाज जोड़ो बहुजन साइकिल यात्रा का विधिवत् समापन

Duly end of Jati Tono Samaj Jodo Bahujan cycle journey

अवधनामा संवाददाता

साइकिल यात्रा में सम्मिलित लोगों का किया सम्मान

सहारनपुर(Saharanpur)। आजाद समाज पार्टी (काशीराम) राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व मंें चल रही जाति तोड़ो समाज जोडों बहुजन साइकिल यात्रा का आज विधिवत् समापन कर साइकिल यात्रा में भागेदारी करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनकी हौंसला अफजाही करते हुए षिक्षा की ज्योति को और अधिक प्रज्जवलित करने का आह्वान किया।

आज दिल्ली रोड स्थित मण्डल कार्यालय पर साइकिल यात्रा का समापन कर भीम आर्मी का 6वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस का राजन गौतम द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष करणवीर ने कहा कि जाति तोड़ो समाज जोड़ो बहुजन साइकिल यात्रा में जितने भी विधानसभा से कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए है, उन सभी पार्टी आभार जताती है और राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार सभी बहुजन महापुरुषों द्वारा चलाई गई शिक्षा की ज्योति को भी आगे बढ़ाते हुए भीम आर्मी पाठशाला के बच्चों को उनके गांव में जाकर ग्राम अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष बच्चों को कॉपी पैन देकर उनका उत्साह बढ़ाएंगे। आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी परवीन गौतम व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रोहित राज गौतम द्वारा बहुजन साइकिल यात्रा मे 21 दिन तक प्रत्येक विधानसभा में चल रही साइकिल यात्रा के प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सभी साथियों ने केक को काटकर भीम आर्मी का छठवां स्थापना दिवस मनाया तथा अन्य दलों से आए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश रावत, डॉक्टर बृजपाल, हाजी एहसान कुरैशी, रकम सिंह, जिला पंचायत डॉ.अमित, अजीत चौधरी, मंडल प्रभारी कस्तूरी गौतम, जिला अध्यक्ष ललिता गौतम, अनुज, तरसपाल चौधरी, अशोक मनानी, मोनू सजवा, विनोद पेगवाल, गौतम प्रधान, अनिल, योगेश, शुभम, सचिन खुराना, सतीश गौतम, प्रदीप जाटव, बबलू जाटव, काशी मौर्य, चौधरी महताब अली गुज्जर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular