जलालपुर/टांडा सातवीं मुहर्रम पर नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कर्बला के प्यासे 72 शहीदों की याद में जगह-जगह बड़े पैमाने पर सबीलों का बंदोबस्त किया गया।सातवीं मुहर्रम को हज़रत इमाम हसन के पुत्र हज़रत कासिम की शहादत का जिक्र मर्सिया ख्वानी व शोज़ ख्वानो ने किया इसी क्रम मे टांडा नगर के मोहल्ला मीरानपुरा कोठी राजा साहब से सातवीं मोहर्रम का जुलूस अपने परम्परागत मार्गो से होता हुआ जब सैयद रिज़वान हुसैन के आवास पर पहुंचा तो वहाँ पर सबील ए हुसैन का एहतेमाम किया गया सबील वितरण मे मोहम्मद आसिम आरिश मेहदी शाज़ान अब्बास अज़लान अब्बास इब्राहिम ने लोगों को बड़ी संख्या मे मौजूद सबील शरबत पिलाया अन्त मे जुलूस जब आर्य कन्या स्कूल पहुंचा तो अंजुमन के सदस्यों ने जंजीरो का मातम किया और अपने को क़र्बला के बहत्तर शहीदों की याद मे लहू लुहान कर लिया जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये एडीएम प्रशासन एसडीएम टांडा सीओ टांडा कोतवाली प्रभारी सहित बड़ी संख्या मे पुलिस बल के लोग मौजूद रहे वहीं जलालपुर के ।उर्दू बाजार,नीमतल, काजीपुरा ,दलालटोला से निकला सातवीं मुहर्रम का जुलूस दोपहर बाद सराय चौक स्थित रौज-ए-हजरत कासिम परिसर में समाप्त हुआ।
वाजिदपुर स्थित इमाम बारगाह से कर्बला के शहीदों की याद में निकला जुलूस बाबा शाह फरीद कर्बला में नौहा मातम के साथ समाप्त हुआ। जाफराबाद स्थित प्रातः में बड़े इमाम बारगाह व मासूमिया इमाम बारगाह में आयोजित मजलिसों में महिलाओं व पुरूषों का हुजूम उमड़ा। इम्तियाज़ हुसैन व इफ्तिखार हुसैन के आवास पर मजलिस का आयोजन हुआ। नगर में निकले सातवीं मुहर्रम को मातमी जुलूस में दास्तान-ए-कर्बला सुनकर अजादारो के आंसू छलक पड़े। जाफराबाद मोहल्ले से महिलाओं व पुरूषों के निकले मातमी जुलूस के दौरान मुजफ्फर हुसैन की मर्सिया ख्वानी के साथ ही अंजुमनों ने नौहा ख्वानी पेश कर कर्बला के मंज़र बयां किये। जुलूस के दौरान मौलान असगर एजाज कायमी ने कर्बला की दर्द भरी दास्तां बयां किया तो अजादार अपने आंसू नहीं रोक सके।जुलूस देर शाम चिलवनिया स्थित बड़ी दरगाह पहुंच कर समाप्त हुआ। इसके अलावा सोनगांव, मछली गांव,पेठिया नदेसर, भीखपुर,उफरौली,अरई में जुलूसो के निकलने का क्रम जारी है।जुलूस की निगरानी पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह,कोतवाल संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के जवान कर रहे थे।