अज्ञात कारणों से बेवा फांसी में झूली, मौत

0
285
अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान 

मौदहा। हमीरपुर।06 नवंबर मौदहा तहसील क्षेत्र के थाना व कस्बा सिसोलर में एक बेवा ने अज्ञात कारणों से फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली है।
सिसोलर निवासी रामदेवी 62 बेवा इंद्रपाल विश्वकर्मा ने सोमवार की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।रामदेवी के पति इंद्रपाल की लगभग पांच वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी।वह अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्रियों को छोड़ गयी है जिनमें दो पुत्र अविवाहित हैं।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर प्रजापति ने बताया कि गांव के प्रसिद्ध महावीर तालाब में सुंदरीकरण कराया जा रहा है जहाँ घटना के कुछ समय पूर्व उक्त मृतका स्नान करने पहुंची थी।और थोड़ी ही देर बाद यह घटना हो गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here