अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी कस्बा स्थित बंद चीनी मिल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईडी ने मिल को जब्त करते हुए देखरेख की जिम्मेदारी प्रशासन को दिया था। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से चीनी मिल का कीमती सामान कुछ लोगों द्वारा चोरी छिपे ले जाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया जहां सूचना पर पहुंची प्रशासन ने रोक लगाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।
बीते दो दिनों से एक व्यक्ति द्वारा इन लकड़ियों को काटकर ट्रक आदि वाहनों से बाहर भिजवाने की शिकायत मिलने पर हनुमानगंज पुलिस ने इस पर रोक लगा जांच पड़ताल शुरु की। पुलिस की पूछताछ में लकड़ी ले जाने वाले व्यक्ति ने अपने आप को चीनी मिल मालिक का वकील बता लकड़ी का वास्तविक हकदार बताया।बुधवार को किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना एसओ हनुमानगंज व एसडीएम खड्डा को दी। जब्त चीनी मिल से किमती लकड़ियों को किसी व्यक्ति द्वारा अन्यत्र भिजवाने की जानकारी होते ही प्रशासन सक्रीय हुआ। वन विभाग की टीम और हनुमानगंज पुलिस मौके पर पहुंच लकड़ियों को काटने के आरोपित को रोक वहा मौजूद मजदूरों को खदेड़ दिया। हालांकि पुलिस को मजदूरों के अलावा मौके पर एक जिम्मेदार व्यक्ति मिला जो अपने आप को मिल मालिक का वकील बताते हुए खुद को आंधी में गीरे हुये पेड़ों का असली हकदार बताया। एसडीएम भावना सिंह का कहना कि मामले की जानकारी हुई है जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।