Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeपूर्व विधायक के प्रयासों से पीडित परिवार को मिलेगा 4.5 लाख रुपये...

पूर्व विधायक के प्रयासों से पीडित परिवार को मिलेगा 4.5 लाख रुपये का मुआवजा

लखनौती निवासी प्रवीण कुमार की कुशीनगर की रामकोला चीनी मिल में ट्रैक्टर के नीचे दबकर हुई थी मौत

देवबंद । कुशीनगर की चीनी मिल रामकोला में कार्यरत लखनौती निवासी प्रवीण कुमार की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को उसका शव गांव पहुंचा तो मातम पसर गया। इस दौरान गांव पहुंची पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने चीनी मिल अधिकारियों से वार्ता की। जिस पर पीडित परिवार को 4.5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई।
लखनौती गांव निवासी प्रवीण कुमार त्रिवेणी ग्रुप की कुशीनगर रामकोला चीनी मिल में कार्य करता था। 15 फरवरी को ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को उसका शव लखनौती गांव पहुंचा। जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंची और प्रवीण के परिजनों से मिलकर मौत पर दुख जताया। शशिबाला पुंडीर ने बताया कि प्रवीण के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने के लिए ग्रामीणों के साथ देवबंद चीनी मिल के जीएम डीएम मिश्रा से मिलीं। प्रवीण के परिवार की स्थिति बताते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की। बताया कि प्रयासों के चलते डीसीओ कुशीनगर ने मानवता के आधार पर जीएम रामकोला को मुआवजा देने को कहा है। बताया कि पीडित परिवार को साढ़े चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने डीएम मिश्रा व डीसीओ कुशीनगर का आभार व्यक्त किया है। वहीं, सुबह पूर्व विधायक ने डाक बंगले पर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनका समाधान किए जाने की मांग की है। इस दौरान सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular