प्रॉपर्टी के लालच में मां–बेटे ने करवा दी राजेश की हत्या, चार गिरफ्तार

0
192

अवधनामा संवाददाता

हत्या के षड़यन्त्र को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया खुलासा

कुशीनगर। प्रॉपर्टी के लालच में एक युवक की साजिश के तहत हत्या करवाने वाले मां व उसके बेटे सहित पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बटवारे को लेकर हुई इस हत्या में शामिल भाभी व भतीजे पर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे है। इस अभियान में जिले की स्वाट व पडरौना कोतवाली पुलिस शामिल रही।

सोमवार को पुलिस मुख्यालय पर घटना का खुलासा करते हुए एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि वादी राजेश कुमार मद्धेशिया और उसका बड़ा भाई शंभू मद्धेशिया आपस में मिलकर कबाड़ की दुकान चलाते थे किंतु शंभू की मृत्यु हो जाने के पश्चात शंभू की पत्नी बबीता को बीमा का पैसा मिला हुआ था इसी पैसे व कारोबार के बटवारे को लेकर वादी मुकदमा राजेश व उसकी भाभी तथा भतीजे के बीच में विवाद चल रहा था इसी पैसे व व्यवसाय पर कब्जा करने के लिए बबीता व उसके लड़के वीरेंद्र के द्वारा राजेश की हत्या करने के लिए अभियुक्तगण से संपर्क किया गया था जिसकी जानकारी वादि मुकदमा राजेश को होने पर थाना को0 पड़रौना पर मु0अ0सं0 977/2023 धारा 115,506,120बी, 34 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कराया गया था घटना की गम्भीरता को देखते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटना होने से पूर्व ही मुकदमा पंजीकृत होने से 24 घण्टे के भीतर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को परसौनी नहर पुलिया के पास से प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना मय टीम व स्वाट टीम के प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला की संयक्त टीम अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों में अर्जुन मद्देशिया पुत्र मोहन मद्देशिया निवासी तिवारी पट्टी थाना सेवरही, नीरज गुप्ता पुत्र दामोदर गुप्ता निवासी गौरी जगदीश थाना सेवरही, विरेन्द्र मद्देशिया पुत्र शम्भू मद्देशिया निवासी सिधुआ बाजार थाना कोतवाली पडरौना व एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस व दो मोबाईल फोन तथा तीस हजार रुपये नगद बरामद की की। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here