आर्थिक तंगी के चलते अधेड़ ने लगाई फांसी, मौत

0
502

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। आर्थिक तंगी के चलते अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासीछोटे सिंह(60)पुत्र लल्लू सिंह उर्फ मुखिया ने मंगलवार की तडके अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के पास मात्र पांच या छः बीघा खेतिहर जमीन थी जिससे उसके दो पुत्रों के परिवार का गुजारा होता था जबकि मृतक की एक लडकी है जिसकी शादी हो चुकी है।वहीं मृतक के ऊपर बैंक का कर्ज होने की बातें भी सामने आ रही हैं।जबकि मृतक द्वारा आत्महत्या करने के पीछे आर्थिक तंगी और बैंकों का कर्ज ही मुख्य कारण बताया जा रहा है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here