Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurसिद्धन बुढ़वार रोड के ज्यादा क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन में हो...

सिद्धन बुढ़वार रोड के ज्यादा क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन में हो रही है परेशानी :- बु. वि. सेना

सिद्धन बुढ़वार मार्ग के लिए मंजूर सड़क का कार्य नगरपालिका की बजाय लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाये :- टीटू कपूर
सिद्धन-बुढ़वार सड़क निर्माण के लिए बुंदेलखंड विकास सेना ने एक बार फिर भरी हुंकार

ललितपुर। बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने सिद्धन बुढ़वार सड़क की दुर्दशा पर धरना प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि सिद्धन बुढ़वार रोड के लिए पिछले कई माह से जिला प्रशासन आश्वासनों का झूला लगातार झूलने के बाद सड़क की धनराशि मंजूर हो गई है । उक्त सड़क निर्माण का बजट लगभग एक करोड़ से ऊपर का है । उन्होंने आगे कहा कि शासनादेश के अनुरूप 40 लाख रुपये के ऊपर की धनराशि का कार्य नगरपालिका नहीं करा सकती है । अत: उक्त सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाना अपरिहार्य है । अतएव उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सिद्धन बुढ़वार सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण द्वारा शीघ्र ही कराया जाये । उक्त सड़क पर गढ्डों के कारण कमरदर्द के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है । इसके अलावा लोग दुर्घटनाओं के शिकार भी हो रहे हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि देवगढ़ क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के कारण धौर्रा जाखलोन और देवगढ़ से आने वाले भारी वाहनों को इसी सिद्धन रोड पर डायवर्ट करके निकाला जा रहा है । इस कारण से इस रोड पर बहुत लोड पड़ रहा है । इसी वजह से यह और अधिक क्षतिग्रस्त होता जा रहा है । इसी सड़क पर रानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय , केन्द्रीय विद्यालय , एस डी एस कान्वेन्ट , आई टी आई , समेत दर्जन भर शिक्षण संस्थायें हैं । रोड के क्षतिग्रस्त होने से धूल का गुबार लगातार उड़ रहा है जिसके कारण लोग दमा , ब्रोंकाईटिस , एलर्जी आँखों की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं । इन सब परेशानियों के कारण यहां रहने वाले नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि अविलम्ब उक्त सड़क के निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से शुरू कराया जाये अन्यथा की दशा में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी। धरना प्रदर्शन में बु.वि सेना के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र अग्निहोत्री , जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक , सिद्धार्थ शर्मा ,आनंदमोहन दुबे , प्रदीप रिछारिया, मगन सोनी, कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , मुन्ना महाराज त्यागी , अमरसिंह बुन्देला , प्रदीप पंडित, प्रताप सोनी, विनोद साहू, शशिप्रताप राजा , संजय कुमार सैनी , नंदराम कुशवाहा , गफूर खां , पुष्पेन्द्र शर्मा , भैय्यन कुशवाहा , खुशाल बरार , अमित राजपूत , अखिलेश राजपूत , कामता प्रसाद शर्मा , अमित जैन आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular