नशे में धुत पति ने की गर्भवती पत्नी की हत्या, गिरफ्तार 

0
171

 

अवधनामा संवाददाता

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ दिहुलिया गांव का मामला
कुशीनगर। नशे में धुत पति ने चार महीने की गर्भवती पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को हिरासत मे लेकर शव  पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की एक ग्यारह महीने की बेटी है। घटना पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ के टोला दिलुहिया की है।
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली पडरौना क्षेत्र के सिधुआ दिलुहिया टोला निवासी पवन विश्वकर्मा मजदूरी करता है। शनिवार की शाम वह घर पहुंचा तो किसी बात को लेकर पत्नी शशिकला से उसका विवाद शुरू हो गया। कहासुनी होने पर पवन ने पास में ही रखे डंडे से पत्नी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से महिला की हालत बिगड़ गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो पवन वहा भाग गया। घायल शशिकला को परिजनों ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृतका के पिता सुखपुरा बंगाली पट्टी निवासी इंद्रजीत पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने आरोपी पवन विश्वकर्मा  को गांव के बाहर से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि मृतका चार महीने की गर्भवती थी। वहीं, शशिकला का एक ग्यारह महीने की बच्ची भी है। ग्रामीणों ने कहा कि महिला की पिटाई करते समय पवन नशे में धुत था। इंस्पेक्टर राजप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here