Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhनशे मे कार चालक ने लड़का को मारी टक्कर गम्भीर रूप से...

नशे मे कार चालक ने लड़का को मारी टक्कर गम्भीर रूप से घायल

अवधनामा संवाददाता

सरायमीर,आजमगढ़। थाना निजामाबाद क्षेत्र निकामुद्दीनपुर मेन रोड पर अत्यधिक नशे मे कार चालक ने सटरिंग के सामान मे जा घुसी कार के धक्के से रोड के बगल मे स्थिति घर के बाहर मौजूद लड़का गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी गांव वाले असपताल ले गये । वही कार चालक कमलेश पुत्र अकड़ू संजरपुर का बताया जारहा है।जिसको गांव वाले पकड़ कर अपने कब्जे ले लिया।कार चालक सरायमीर से संजरपुर की तरफ जा रहा था।स्विफट कार न० यू०पी०32ईजे०1134 को चालकअत्यधिक शराब के नशे और तेज रफतार के चलते भंयकर घटना घटित हुई।चूंकिघटना स्थल सरायमीर थाने लगभग 2किमी है।और निजामाबाद लगभग 11किमी०है।जुटी आक्रोशित भीड़ गाड़ी को तोड़ फोड करती दिखी दोनो थाने को घटना की सूचना लोगों ने फोन द्वारा दी।काफी देर तक घटना स्थल पर पुलिस नही पहुंची थी।आजमगढ़ शाहगंज मार्ग मेन रोड पर ऐक्सिडेंट की स्थिति देखकर काफी भीड़ जुटी हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular