हजपुरा अंबेडकरनगर बीती रात्रि समय लगभग 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली, कि ग्राम सतरही को जाने वाली सड़क पर एक बाइक पड़ी हुई है, तथा सड़क किनारे नाली में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है , जानकारी मिलते ही सम्मनपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे तो देखा कि एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई, सड़क किनारे नाली में औंधे मुह गिरा हुआ था, जो लगभग मरणासन्न अवस्था में मिला ,तलाशी लेने पर कोई भी वस्तु बरामद नहीं हुई।
मृतक व्यक्ति का गाड़ी नंबर यूपी 45 एच एम 5942 जो कि सड़क पर पडी हुई मिली , मृतक व्यक्ति के पते के बारे में जानकारी की गयी तो उसका नाम अतुल उर्फ अभिषेक यादव पुत्र त्रिवेणी यादव निवासी मोतिगरपुर थाना टांडा जनपद अंबेडकर नगर के रूप में पहचान हुई, जो कि शराब पीने का आदी हैं। उसके घुटना तथा सिर पर रगड़ के चोट पाएं गए ,ऐसा प्रतीत होता है की शराब के नशे में मोटरसाइकिल से गिरने के बाद बगल में नाली में गिर गया !!
पुलिस द्वारा युवक को मरणासन्न अवस्था में जिला अस्पताल 108 के माध्यम से भेजा गया है।





