दो ट्रकों में भिड़ंत में चालक और खलासी घायल

0
114

अवधनामा संवाददाता

अहिरौली बाजार, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के कप्तानगंज–पिपराइच मार्ग पर स्थित महुआ खुर्द और घोघरा के बीच बुधवार की देर रात दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें चालक रमेश राजभर उम्र 35 वर्ष निवास खेसरादी भरपटिया थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज और एक खलासी विभुति निवासी बिरभार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ट्रैकों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि पास के स्थित मकान के लोग जागे और देखा दोनों के अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुके थे और चालक तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए तभी किसी ने घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजवाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here