अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर। नगर की यातायात व्यवस्था को दुर्घटना रहित बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार सड़क पर उतरकर वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें यातायात का ककहरा पढा़ने का काम करती नज़र आ रही है।यातायात पुलिस की माने तो हेलमेट,वाहन के समस्त आवश्यक कागजात लिए बगैर सड़क पर निकले तो कार्यवाही होगी।इसी तरह चार चक्का वाहनों के लिए काली फिल्म न लगाए,सीटबेल्ट का इस्तेमाल करें,नशे की हालत में वाहन न चलाए।इसी को लेकर पयागीपुर से अमहट होते हुए टी एस आई अनूप सिंह के द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया।जांच में नशे की हालत में मिलने वालों का चालान किया गया,साथ ही उन वाहनों का भी चालान किया गया,जिनके पास आवश्यक कागजात नही थे।यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया की पयागीपुर,अमहट और दरियापुर चौराहे पर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलामा गया,जिसमें 2 वाहन सीज किये गए, तथा 75 वाहनों का चालान किया गया।उन्होंने बताया की आगे भी अभियान चलते रहेगें।अनूप सिंह ने कहाकि यातायात पुलीस वाहन चालको से अपील करती है की सुरक्षित यात्रा के लिए नियम का पालन करें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाए।