Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurनिशुल्क विद्यालय टीम मिशन बेटियाँ का ड्रीम प्रोजेक्ट

निशुल्क विद्यालय टीम मिशन बेटियाँ का ड्रीम प्रोजेक्ट

 

अवधनामा संवाददाता

सहयोगी मित्र बनकर करें निशुल्क विद्यालय निर्माण सहयोग : टीम मिशन बेटियां

ललितपुर। जनपद मे अनेकों प्राइवेट विद्यालयों कि कोई कमी नहीं है लेकिन ज्यादातर विद्यालय शिक्षा देने के लिए नहीं व्यापार के लिए ही संचालित है। जहाँ अभिभावक को नए नए तरीकों से लूट लिया जाता है। अभिभावक अधिकतर प्राइवेट विद्यालय मे छला जाता है। ऐसे ही अनेकों कारणों को संज्ञान मे लेकर जनपद कि अग्रणी संस्था टीम मिशन बेटियाँ ने निर्णय लिया है कि जनपद में समस्त आधुनिक तकनीकी से युक्त निशुक्ल विद्यालय कि नींव रखेगा। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विकास गुप्ता जीत ने बताया कि जनपद मे गरीब अभिभावकों के बच्चों कि उच्च शिक्षा के लिए निशुल्क विद्यालय का निर्माण जनसहयोग से करेगी। उन्होंने बताया कि जनपद मे एडमिशन के समय मनमानी एवं अत्यधिक फीस से परेशान अभिभावक को तय दुकान से कोर्स एवं ड्रेस लेने तक मे विद्यालयों द्वारा लूट लिया जाता है। जब एडमिशन का समय नजदीक आता है तो स्कूल प्रबंधन के द्वारा लुभावने वादे किये जाते जैसे हर कक्षा में ए.सी., पीने का शुद्ध पानी, योग्य अध्यापक के द्वारा शिक्षात्मक कार्य एवं अन्य लेकिन जब अभिभावक द्वारा एडमिशन लेते समय ही 3 महीनो कि फीस सहित भारी मोती रकम एडमिशन फीस ओर एग्जाम फीस सहित ऐसी ऐसी फीस ले ली जाती है जिसका बच्चे से कोई सम्बन्ध ही नहीं होता। जैसे तैसे अभिभावक बच्चे का एडमिशन करा लेता है लेकिन उसके बच्चे  को विद्यालय द्वारा किये वादे के अनुरूप सुविधा नहीं मिलने पर जब अभिभावक स्कूल जाता है तो विद्यालय प्रबंधन से मिलना ही मुश्किल हो जाता है। डा. विकास गुप्ता जीत ने बताया कि कभी कभी ऐसा भी देखने मे आता है कि बच्चों के साथ हुए बुरे व्यवहार को लेकिन अभिभावकों ने जिला प्रशासन से शिकायत भी कि गई लेकिन क्या पता क्या कारण होता है स्कूल पर कोई कार्यवाही नही होती। टीम मिशन बेटियाँ आमजन के सहयोग से जनपद मे निशुल्क विद्यालय के निर्माण का कार्य करेगी जिसके लिए संस्था सहयोगी मित्र अभियान का संचालन करेगी। निशुल्क विद्यालय सर्व सुविधाओं से युक्त होगा। टीएम मिशन बेटियाँ का यह निशुल्क विद्यालय जनपद के अलावा देश भर के निर्धन बच्चों को ऑनलाइन निशुल्क शिक्षा देगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular