अवधनामा संवाददाता
नाला सफाई के नाम पर की जा रही सिर्फ खानापूर्ति
प्रयागराज : प्रयागराज नगर निगम के वार्ड पूरा मनोहरदास क्षेत्र में नालों की सफाई का कार्य शुरू हुआ लेकिन नाला सफाई का कार्य देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की नाला सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है! निहालपुर, अकबरपुर, करेली आदि क्षेत्रों में छोटे व बड़े नालों की सफाई व्यवस्था ना के बराबर रहती है! अब जब बारिश से पहले जलभराव की समस्या से बचने के लिए नाला सफाई कराने हेतु टेंडर प्रक्रिया से ठेकेदारों को काम दिया गया तो ठेकेदारों द्वारा नाला सफाई के लिए कर्मचारी तो जरूर लगाये गये लेकिन नाला सफाई की जगह सिर्फ ऊपर ऊपर कूड़ा निकाला जा रहा है जबकी नाले की तल्ली लगभग तीन फीट नीचे दबा हुआ है। ऐसे में बारिश के पानी का बहाव नाले के बाहर सड़को पर रहेगा और जबरजस्त जलभराव की समस्या भी उत्पन्न होने का अंदेशा है!
सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सलाम ने आरोप लगाया की क्षेत्रीय पार्षद और ठेकेदारों के गठजोड़ से नाला सफाई की जगह सिर्फ खानापूर्ति कर निगम के धन की बर्बादी और लूट खसोट चल रही है। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त व महापौर को चाहिए वे इन क्षेत्रों का दौरा करें और ठेकेदारों को सही तरीके से नाला सफाई का कार्य कराने हेतु सख्ती से नियम का पालन करायें ?