डॉ वसी अब्बास रिज़वी ने मानवता की मिसाल पेश की ऊँगली का किया सफल ऑपरेशन

0
15
अम्बेडकरनगर टांडा सीएचसी पर तैनात वरिष्ठ सर्जन डॉ वसी अब्बास रिज़वी ने मानवता की पेश की मिसाल उन्होंने विगत दिनों जमुना प्रसाद आयु 17 वर्ष पुत्र छोटेलाल , धौरारा , थाना कोतवाली टांडा  अम्बेडकरनगर का निवासी हैं।
बताया जाता है कि जमुना प्रसाद लगभग जब 13 वर्ष का था तब तेल की खौलती हुई कढ़ाई मे  उसका बयां हाथ  जाने से जल गया था , जिसके कारण उसके बाएं हाथ की उंगलियां ऐंठ गईं थीं और वह अपने बाएं हाथ से कोई कार्य नहीं कर पाता था, समाज में भी अपने जले हुए हाथ के कारण वो काफी चितित था ।
छोटेलाल ने अपने पुत्र जमुना प्रसाद को कई अस्पतालों में व मेडिकल कॉलेज में दिखाया परन्तु कहीं पर सुवधा का अभाव मिला और कहीं पर ऑपरेशन के हजारों लाखों का खर्च पाया ।
अंत में उनको उनके मित्र श्री अनिल चौधरी जो कि  चीफ फार्मासिस्ट सीएचसी टांडा में कार्यरत है से यह जानकारी मिली कि एक बार उनको सीएचसी टांडा अम्बेडकरनगर में तैनात शल्यक से संपर्क करना चाहिए।
दिनांक 21.01.2025 को सी .एच .सी टांडा थाना अलीगंज जिला अम्बेडकरनगर में जमुना प्रसाद का सफल ऑपरेशन शैल्यक डॉ . वसी अब्बास रिज़वी द्वारा किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये ऑपरेशन दो चरणों में किया जाना है जिसका पहला चरण सफलता पूर्वक हो गया है जिसमें पोस्ट बर्न कंट्रेचर रिलीज किया गया है।
ऑपरेशन के उपरांत जमुना प्रसाद की सिकुड़ी हुई उंगलियां पुनः चलने लगी है और वह बहुत खुश हैं।
अब दूसरे चरण में स्किन ग्राफ्टिंग करी जाएगी , जिसमें जमुना प्रसाद की त्वचा पैर से निकाल कर करके रिक्त स्थानों पर स्टिच करी जाए गई।
क्योंकि जमुना प्रसाद बीपीएल कार्ड होल्डर है इसलिए यह ऑपरेशन  निशुल किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here