अवधनामा संवाददाता
तिंदवारी (बांदा)। भाजपा द्वारा गठित जनपद के सभी 16 मंडलों की कार्यसमिति बैठकों के क्रम में रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर, खपटिहा कला में आयोजित पैलानी मंडल कार्यसमिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
मंडल अध्यक्ष अमित निगम की अध्यक्षता में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के उपरांत आयोजित पैलानी मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने संगठन का वृत्त लेते हुए आगामी कार्य योजना समझाई। उन्होंने कहा कि 21 जून को योग दिवस में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उत्साह के साथ कार्यक्रम सेक्टर, मंडल और जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। 23 जून को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए प्रत्येक बूथ पर लगातार 6 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। जबकि 25 जून को आपातकाल दिवस पर मीसा बंदियों का सम्मान समारोह जिला स्तर पर आयोजित होगा। 26 जून को सभी बूथों पर, बूथ समिति के साथ, बूथ में निवास करने वाले सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनेंगे। बैठक में अभी तक चले बूथ संपर्क अभियान की समीक्षा की गई। जबकि कमजोर बूथों की सूची बनाते हुए उसकी कार्य योजना भी तैयार की गई। आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड परिसीमन पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री आशीष मिश्रा द्वारा किया गया।
बैठक में अरविंद सिंह चंदेल, हिम्मत सिंह, प्रेमनारायण शुक्ला, आत्म स्वरूप विश्वकर्मा, स्वतंत्र त्रिपाठी, करण सिंह, कृष्णराम द्विवेदी, रामकिशन गुप्ता, डॉक्टर डी एन अवस्थी,बालेंद्र सिंह, सुभाष गुप्ता, अभिषेक धुरिया, सूर्य प्रताप सिंह, अमित यादव, समर प्रताप सिंह, सुभाष सिंह परमार, राजबहादुर, मिथिलेश विश्वकर्मा, रमाकांत अवस्थी, कामता शरण द्विवेदी, दयानंद निषाद, अंकित सिंह, महेंद्र सिंह, करण सिंह, अवधेश सिंह, पंचम प्रजापति, शशांक सिंह, प्रभाकर द्विवेदी, कमलेश दीक्षित, संजय यादव, दुर्गा प्रसाद तिवारी, संजय सिंह, राहुल अवस्थी आदि प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।