अवधनामा संवाददाता
जौनपुर। सुइथाकलाविकासखंड स्थित गांधी स्मारक पी.जी.कालेज समोधपुर के निवर्तमान प्राचार्य डॉ.रणजीत कुमार पाण्डेय को पद एवं वेतनमान के साथ कालेज का प्रथम प्रोफेसर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।डॉ.पाण्डेय की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय एवं तथा पीजी कालेज के प्रबंधक,प्राचार्य,महाविद्यालय परिवार एवं क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों के साथ हीं शुभचिंतकों ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है। विदित है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुयी छानबीन-सह मूल्यांकन समिति की बैठक में निदेशक उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि डॉ.राम नरेश शर्मा,राजकीय महाविद्यालय चंदौली के प्राचार्य, प्रो.आशुतोष मिश्र,सं.सं.वि.वि.के प्रो. यू.पी. सिह,बी.एच.यू.के प्रो.राम सुमेर यादव,लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो.राम सेवक दुबे,इलाहाबाद विश्वविद्यालय,प्रयागराज प्रबंधक ह्रदय प्रसाद सिंह व प्राचार्य डॉ.बी.के.निर्मल सहित चयन- समिति के समस्त सातों सदस्यों की संस्तुति पर शासनादेश की तिथि 1नवम्बर 2021 से प्रोफेसर पद का वेतनमान एवं प्रोफेसर पदनाम का लाभ अनुमन्य किया गया। गौरतलब है डॉ.पाण्डेय प्रोफेसर पद प्राप्त करने के साथ हीं 21 मई 2022 से वरिष्ठ प्रोफेसर के लिए अर्ह हो जाएगें जो कि संभवतः पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साथ ही उत्तर प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालय के प्रथम वरिष्ठ प्रोफेसर होंगे।यह क्षेत्र के साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात होगी। डॉ.पाण्डेय कालेज के प्राचार्य रहते हुए भी सतत शिक्षण कार्य करते रहे तथा महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय में भी अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा समर्पण एवं इमानदारी से किया है।डॉ.पाण्डेय की इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत के विद्वानों के साथ क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों ने भी शुभकामना दी है।