डॉक्टर राममोहन लोहिया की सपाइयों ने मनाई पुण्यतिथि

0
160

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। गुरुवार को समाजवादी पार्टी जिला प्रवक्ता रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि समाजवादी चिंतक डॉक्टर राममोहन लोहिया जी की पुण्यतिथि जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर मनाई गई और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए समाजवादियों ने नमन किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया भारत माता के शिव का मस्तिष्क देश का हृदय और राम का कर्म एवं वचन के साथ ही असीम मस्तिष्क उन्मुक्त हृदय अवार्ड जीवन की मर्यादा मांगने वाले लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 चैत्र तृतीया को उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था जिनके पिता हीरालाल लोहिया कौशल और माता चांदनी देवी मिथिला प्रांत के झुंझुनू वाला परिवार की थी l करीब ढाई साल की व्यवस्था में पुत्र का मुंडन कराकर माता ने इस संसार को छोड़ दिया l लोहिया का परिवार मिर्जापुर से अकबरपुर आकर बसा था l पूरा परिवार एक ही छाया में अकाल मृत्यु प्राप्त कर लिया l केवल डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी ही बचे थे l डॉक्टर लोहिया जी कहा करते थे कि हिंदुस्तान और दुनिया में बुराई तब तक दूर नहीं होगी जब तक बुरे को बुरा मानने वाले लोग पैदा नहीं हो जाते l जिंदा कौम 5 साल तक इंतजार नहीं करती l डॉ राम मनोहर लोहिया जी के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम किया और गरीबों किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा आए दिन तैयार रहते हैं l कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव,
अनिल प्रधान,समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम भरोसे सिंह पटेल,
मोहम्मद सईद कुरैशी रमेश कुमार वर्मा राम प्यारे सिंह पटेल वेदमानी शुक्ला अनीता कोल हिदायत उल्ला खान बाबूलाल यादव अशोक पटेल कुमारी मंदाकिनी पांडे कुमारी निधि पांडे वासुदेव कोल त्रिपुरारी बबलू धागर फारूक अली जिलानी अजीत सिंह सुशील राय सत्यम पांडे बाबू हाशमी जगत पटेल डॉक्टर लोकपति सिंह त्रिपाठी राजनाथ के सी नारायण खरवार आनंद शुक्ला बलिराम यादव शिव मंदिर रमेश चंद्र बचोले प्रसाद पटेल गोविंद खरवार निर्मल यादव गुलाब रामेश्वर भाई पटेल शिवनारायण सिंह चौहान राजकुमार निरंजन कुमार महेंद्र कुमार लल्लू भारती भारत सिंह राम रतन दीप नारायण मनोज कुमार शहीद नंदलाल राजकुमार भारती श्याम बिहारी जायसवाल रामबली राम केवल वीरेंद्र यादव उमर अंसारी गोविंद श्यामलाल नंद गुप्ता मुकेश सिंह सूरज प्रसाद राजन दीनानाथ अग्रवाल कामता यादव कामरान खान के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here