लखनऊ। गोरखपुर मेडिकल काॅलेज के चर्चित आक्सीजन कांड में दोषी ठहराए गए डाॅ. कफील खान को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का साथ मिला है। शनिवार को डाॅ. कफील खान ने दिल्ली में आईएमए के महासचिव व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
मीटिंग के बाद आईएमए ने कहा कि बीआरडी मेडिकल काॅलेज के आक्सीजन कांड की जांच रिपोर्ट में डॉक्टर कफील खान को क्लीन चिट दी जा चुकी है। इसके बावजूद उनका निलम्बन समाप्त न किया जाना गलत है।
लखनऊ। गोरखपुर मेडिकल काॅलेज के चर्चित आक्सीजन कांड में दोषी ठहराए गए डाॅ. कफील खान को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का साथ मिला है।
शनिवार को डाॅ. कफील खान ने दिल्ली में आईएमए के महासचिव व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। मीटिंग के बाद आईएमए ने कहा कि बीआरडी मेडिकल काॅलेज के आक्सीजन कांड की जांच रिपोर्ट में डॉक्टर कफील खान को क्लीन चिट दी जा चुकी है। इसके बावजूद उनका निलम्बन समाप्त न किया जाना गलत है।
डॉक्टर कफील खान ने अपनी लिखी पुस्तक ’मनिपाल मैन्यूअल ऑफ क्लिनिकल पीडियाट्रिक’ आईएमए के अधिकारियों को प्रस्तुत की जिसकी सबने सराहना की। बता दें कि 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल काॅलेज में अचानक कुछ ही घण्टों के अंदर करीब 60 बच्चों की मौत हो गयी थी। घटना की जांच में पाया गया कि बच्चों की मौत आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध न होने के चलते हुई। प्रारंभिक जांच में इस कांड में डाॅ. कफील की गंभीर लापरवाही सामने आई थी।