दर्जनों बसपा नेताओं ने थामा सपा का दामन    

0
84

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : आज बसपा के दर्जन भर से ज़्यादा पदाधिकारियों व सदस्यों ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया | सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष  योगेश चंद्र यादव  ने बसपा छोड़कर आए राज बलि बिन्द प्रधान सरफ़ुद्दीनपुर, संजय कुमार बीडीसी, अखिलेन्द्र वर्मा, राम अवतार,समुद्र लाल, इंद्रजीत वर्मा, शुभम् वर्मा, राम सूरत बिन्द,सूरज वर्मा,आलोक, शिवपूजन वर्मा, विशाल वर्मा, राय साहब आदि लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई | योगेश चंद्र यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी पिछड़ों , दलितों , शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने वाली अकेली पार्टी है बसपा प्रमुख तो अब सिर्फ भाजपा को जिताने के लिए कार्य करती हैं . वहीँ बसपा छोड़कर सपा में आए सभी पदाधिकारियों ने कहा की बसपा अपने उसूलों से हटकर भाजपा के साथ समझौता कर बैठी है दलितों और पिछड़ों के असली नेता सिर्फ अखिलेश यादव ही हैं .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here