लखनऊ । राजाजीपुरम, हैदर कैनाल द एमएसजी फ़ाउंडेशन ने में राजाजीपुरम, हैदर कैनाल के पास एक डोर-टू-डोर निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में मुख्य अतिथि
डा. नाजिया सिद्दीकी
Psychologist and Hypnotherapist
Founder – योद्धा फाउंडेशन
एसोसिएट काउंसलर वर्ल्ड मेंटल हेल्थ केयर संगठन के रूप में उपस्थित रहीं।
डॉ. नाज़िया ने बताया कि इस तरह के मेडिकल कैम्प बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस कैम्प में आज 65 मरीज़ों का चेकअप किया गया और उन्हें दवाएं दी गईं।
डॉ. की टीम में अरीशा सिराज, फ़ैक अहमद मनसूरी, अनिकेत चौधरी और समीना सिद्दीकी मौजूद रहीं। फ़ाउंडेशन की टीम में संस्थापक मोहम्मद सादिक, ज़मन और अतहर अब्बास शामिल थे।
Also read