ईरान के ख़िलाफ़ ट्रंप की नीति विफ़ल हो चुकी है, तेहरान अमेरिका के सामने घुटने नहीं टेकेगाः नेशनल इंटरसेट
नेशनल इंटरसेट ने लिखा कि अगर सच में ट्रंप ईरान के साथ समझौता चाहते हैं तो उन्हें चाहिये कि ईरान के संबंध में पहले की नीतियों को नियंत्रित करें
एक अमेरिकी संचार माध्यम नेशनल इंटरसेट ने अपने आलेख में लिखा है कि ईरान के खिलाफ अधिक से अधिक दबाव डालने की ट्रंप की नीति विफल हो गयी है और तेहरान अमेरिका के सामने घुटने नहीं टेकेगा।
नेशनल इंटरसेट ने लिखा है कि ट्रंप को यह जानना ज़रूरी है कि ईरान अमेरिकी मांगों के सामने नहीं झुकेगा।
नेशनल इंटरसेट के अनुसार अगर ईरानी अधिकारी अधिक से अधिक दबाव के सामने झुकेंगे तो तेहरान को भविष्य में इस प्रकार की टैक्टिक का सामना होगा और अमेरिकी राजनेताओं के विचार में यह नीति प्रबल होगी कि वार्ता के बिना अधिक से अधिक दबाव की नीति प्रभावी व सफल है। तेहरान एसा ख़तरा कभी भी मोल नहीं लेगा।
नेशनल इंटरसेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत करते हुए लिखा है कि ट्रंप को चाहिये कि वह ईरान के संबंध में अमेरिकी नीति को अपने विदेशमंत्री माइक पोम्पियो के हवाले करने से परहेज़ करें क्योंकि उनकी नीति के कारण ईरान के साथ डिप्लोमेसी का नये सिरे से आरंभ होना कठिन हो गया है।
नेशनल इंटरसेट ने लिखा कि अगर सच में ट्रंप ईरान के साथ समझौता चाहते हैं तो उन्हें चाहिये कि ईरान के संबंध में पहले की नीतियों को नियंत्रित करें और उसे उन सलाहकारों के हवाले करें जिन पर ईरानियों को अधिक भरोसा है।
इस अमेरिकी संचार माध्यम ने अंत में बल देकर लिखा है कि जो काम नहीं करना चाहिये अमेरिका उसे जारी रखे हुए है और ईरान पर अधिक से अधिक दबाव डालने की नीति विफल हो चुकी है।