निष्पक्ष पत्रकारिता करना जटिल कार्य:एसपी गौतम

0
781

अवधनामा संवाददाता

काकोरी लखनऊ। काकोरी के दुर्गागंज में स्थित श्याम काम्प्लेक्स पर रविवार को काकोरी,दुबग्गा,पारा क्षेत्र के पत्रकारों की एक बैठक वरिष्ठ पत्रकार एसपी गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान मंच का संचालन कर रहे राजेश रावत के पंकज विश्वकर्मा की अगुवाई में आयोजित हुई।जिसमें पत्रकारिता के गिरते हुए स्तर सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एस पी गौतम ने कहा कि अब के समय में पत्रकारिता करना बहुत जटिल हो गया है।बैनर चाहे छोटा हो या फिर बड़ा एक ही मायने रखता हम समाज के लिए क्या कर समाचार पत्र को समाज से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से उठाना चाहिए।पत्रकार के लेखन की भाषा सरल होनी चाहिए।निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज व् देश को आगे ले जा सकते है।अगर कोई निष्पक्ष व् तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करता है तो निश्चित ही भविष्य में पत्रकार को कोई दिक्कत नही आएगी।पत्रकार को अपनी नजरों से देख कर ही लेखनी करनी चाहिये।जिससे लोक कल्याण की पत्रकारिता को साबित कर सकें।अगर इसमें कही किसी भावना से जुड़कर पत्रकारिता करते है तो आप निष्पक्ष लेखनी पेश नही कर सकते है।एक पत्रकार को हमेसा निर्भीक भाव से पत्रकारिता करनी होगी। वरिष्ठ पत्रकार केशरी राव धारा सिंह यादव व आलोक कश्यप,पंकज विश्वकर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकारिता एक चुनोती पूर्ण कार्य है।इन चुनोतियों को देखते हुए सभी पत्रकारों को एकजुट रहना होगा।उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये कहा की सभी पत्रकारों को राज्य व् केंद्र सरकार की ओर से मासिक भत्ता एवं मान्यता देना चाहिए।साथ ही सरकार की तरफ से पत्रकारों को सुरक्षा दी जानी चाहिये।जिससे पत्रकार निडर होकर निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें।क्योंकि पत्रकारों का संस्थान शोषण करते है।समाचार कवरेज का उचित भत्ता भी मीडिया संस्थान नही देते है।पत्रकारों के सम्मान के साथ कोई समझौता नही होगा।पत्रकारों का सम्मान हमेशा हुआ और आगे भी होता रहेगा।देश को आगे विकास की ओर ले जाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है।इस अवसर पर मुख्य रूप से एसपी गौतम,केशरी राव धारा सिंह यादव,आलोक कश्यप,राजेश रावत,पंकज विश्वकर्मा,श्वेतांक सिंह,ज्ञान सिंह,नितेश जयसवाल,रामलखन रावत,कमलेश यादव,महेश साहू,विनय कौशिक,अभिमन्यु रावत,शिवांशु गुप्ता,विपिन यादव,शिवनन्दन सिंह,विवेक राय,करन सिंह,मोहम्मद रेहान,अमरेन्द्र सिंह चौहान, बृजभान रावत,राजन सिंह,आकाश राजपूत,मोहम्मद इमरान मंसूरी,नवाब अली,अरुण पांडेय उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here