भनवापुर के पेड़ारी मुस्तकम में आयोजित शिविर में 75 लोगों को दी गई डिब्बी
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के पेंड़ारी मुस्तहकम गांव में शनिवार को क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।अधीक्षक सीएचसी सिरसिया डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा के उपस्थित में गांव के 113 लोगों का जांच किया गया,जिसमे क्षय रोग के संभावित 75 लोगों को बलगम नमूना के लिए डिब्बी वितरित किया गया।
इस दौरान डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि एक सप्ताह से अधिक दिनों तक आने वाले खांसी को नजरंदाज न करें,तत्काल नजदीकी पीएचसी, सीएचसी के साथ ही आरोग्य मंदिर में बलगम की जांच अवश्य कराएं।ध्रुमपान,शराब,का सेवन करने वाले,क्षय रोगियों के साथ रहने वाले, लोगो को भी जांच कराना जरूरी है। क्षय रोग के मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति माह खान पान के लिए दिया जाएगा। इस दौरान शत्रुघ्न निषाद, मैराज अहमद, दीपक मधुकर, शकुंतला, शिवनाथ, नंदलाल, राम सुहाग यादव, केशव राम आदि उपस्थित रहे।
Also read