अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन का मुग़ल गार्डेन घूमना हो तो प्लान बना लें. यह 13 फरवरी से 21 मार्च के बीच सबके लिए खुलेगा. इसे देखने का कोई शुल्क नहीं लगता है लेकिन इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ती है. पहले बगैर किसी बुकिंग के भी लोग इस शानदार जगह को देखने चले जाते थे लेकिन अब लोगों की संख्या सीमित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग का तरीका अपनाया गया है.
मुग़ल गार्डेन को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था. कोरोना के खतरे कम होने के बाद राष्ट्रपति भवन में बने इस गार्डेन के दरवाज़े आम लोगों के लिए फिर से खोले जा रहे हैं. मुग़ल गार्डेन दर्शकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा.
मुग़ल गार्डेन घूमने का मन बना रहे लोगों को ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद तय तारीख को अपने पहचानपत्र के साथ जाना होगा. सुरक्षा जांच के बाद दर्शकों को मुग़ल गार्डेन में इंट्री मिल जाती है. ऑनलाइन मुकिंग के लिए /httpsa;rashtrpatisachivalaya.gov.in/ पर क्लिक कर विस्तृत जानकारी जुताई जा सकती है.
राष्ट्रपति भवन का मुग़ल गार्डेन देश का एक नायाब गार्डेन है. यहाँ पर गुलाब की ही 135 किस्में मौजूद हैं. तीन हज़ार से ज्यादा किस्म के पेड़ पौधे हैं. मुग़ल गार्डेन का निर्माण तो अंग्रेजों ने कराया था लेकिन मुग़ल स्थापत्य शैली के आधार पर बनाये जाने की वजह से इसे मुग़ल गार्डेन नाम दिया गया.
यह भी पढ़ें : किसान की मौत मामले में हाईकोर्ट ने माँगा इन ज़िम्मेदारों से जवाब
यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर प्रियंका ने लगाई संगम में डुबकी
यह भी पढ़ें : किशोर बलात्कारी को सजा सुनाने में कोर्ट को लग गए 19 साल
यह भी पढ़ें : टिकरी बॉर्डर पर बसा सीसीटीवी और वाईफाई से लैस गाँव
मुग़ल गार्डेन में खूबसूरत फूल, करीने से कटी हुई घास और दिल को जीत लेने वाले फव्वारे यहाँ बार-बार आने का आमंत्रण देते हैं. मुग़ल गार्डेन को करीब 13 एकड़ में बनाया गया है. इस गार्डेन में लगे नीदरलैंड के ट्यूलिप के फूल दिल जीत लेने को काफी हैं.