मतदान कराकर डीएम ने किया वीवीपीएटी का सत्यापन

0
148

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। कलेक्ट्रेट परिसर में ईडीसी (इलेक्शन डेमोंसट्रेशन सेंटर) का जिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने ईडीसी पर वोट डालकर मशीन का सत्यापन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ईडीसी (इलेक्शन डेमोंसट्रेशन सेंटर) का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी तहसीलों पर भी डेमोंसट्रेशन कर जनता को जागरूक करने के दृष्टिकोण से व्यवस्था की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता और विश्वसनीयता को बढ़ाना है। इसके बाद मौजूद लोगों ने ईवीएम मशीन और वीवीपीएटी मशीन में डमी बैलट पेपर के माध्यम से मतदान किया। इस दौरान इलेक्शन डेमोंसट्रेशन केंद्र के प्रभारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी आलोक कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here