सी.एम. दर्पण पोर्टल पर जुलाई माह की समीक्षा में विकास कार्यों में जनपद हमीरपुर की रैंकिंग में आई भारी गिरावट पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कड़ा रुख अपनाते हुए विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग और मत्स्य विभाग के तीन अधिशासी अभियंताओं एवं उपनिदेशक मत्स्य का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि समीक्षा में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल सुधार के आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण न करने से 10 में से शून्य अंक मिले और जनपद की रैंक 75वीं रही। मत्स्य विभाग में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जुलाई माह में पंजीकृत छह आवेदनों पर कोई कार्यवाही न होने से भी शून्य अंक प्राप्त हुए और रैंक 46वीं रही। वहीं, लोक निर्माण विभाग के तहत नई सड़कों के निर्माण में मात्र 1 अंक मिलने से रैंक 71वीं हो गई।
उन्होंने कहा कि यह स्थिति विभागीय उदासीनता के साथ-साथ शासनादेशों के उल्लंघन और जनहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में गंभीर बाधा है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों का तत्काल निस्तारण करने और भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि व दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।