अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की सदाशयता की आज हर किसी ने प्रशंसा की क्योंकि आमतौर पर ऐसे नजारे नही दिखते। फरियादी महिला भी डीएम का आभार जताती नजर आई।
हुआ यह कि कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में रोज की भांति जनता की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। जन सुनवाई समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी जब अपनी गाड़ी में बैठ कर जाने लगे, उसी समय एक बुजुर्ग महिला, श्रीमती रानी देवी पत्नी बुधसागर निवासी ग्राम सदरापुर परगना व तहसील फतेहपुर अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी को देख उनकी ओर बढ़ीं। जिलाधिकारी ने महिला के हाथ में अर्जी देख, अपनी कार रूकवाई और उनसे समस्या पूछी। फिर कार से उतर कर उनकी पूरी बात सुनी। बुजुर्ग महिला, श्रीमती रानी देवी ने बताया कि इसके पहले भी कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन विपक्षीजन दबाव बनाकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बुजुर्ग महिला की पूरी बात सुनी और आश्वासन दिया कि तत्काल सघन जांच कराकर सम्बन्धित अधिकारी शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।02