डीएम, एसएसपी ने किया मतदान केन्द्रों व बूथों का निरीक्षण

0
98

DM, SSP inspected polling booths and booths

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur)  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्विघ्न शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी मुस्तैदी के साथ चल रही है, जिसके चलते जिलाधिकारी व एसएसपी ने देहात विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों के मतदान केन्द्रों व बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आगामी 15 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियां प्रशासनिक स्तर से भी आरंभ हो गयी है और अधिकारी मतदान केन्द्र व बूथ का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा भी ले रहे है। इसी कडी में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने दल बल के साथ ग्राम देवला, मेहरबानी, ग्राम महेश्वरी खुर्द, ग्राम टोपरी के मतदान केन्द्रों व बूथो का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए मतदान को निर्विध्न संपन्न कराये जाने के लिए दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को कहा कि वह किसी प्रकार से चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन न करें और निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराये। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वह समय-समय पर गांव का भ्रमण करते हुए मतदान को शांति पूर्ण करायें और आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जाये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here