(अवधनामा संवाददाता)
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) होली के पर्व पर डीएम-एसपी ने एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने वृद्धा आश्रम में वृद्धजन व बाल गृह में अनाथ बच्चों के साथ होली मनाई होली के पर्व व त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 चुनाव के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी विजय ढुल ने ज़िले के विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त व भ्रमण किया।
इस दौरान त्योहार को मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने, अफवाहों को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करने, कोरोना की बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षा गाइडलाइन्स का अनुपालन आदि के सम्बन्ध में आमजन से अपील की गयी होली के पर्व पर वृद्धजनों के चेहरे पर खुशी बिखेरने की इरादे से डीएम-एसपी समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित व सलेमपुर में संचालित वृद्धा आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने एक-एक वृद्धजनों को मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने गुजिया, मिठाई, फल, उपहार आदि भी वितरित किए। डीएम-एसपी को अपने बीच पाकर वृद्धजनों की खुशी का ठिकाना ना था। यही नहीं डीएम-एसपी ने गाय व उसके बछड़ों को भी गुजिया खिलाई।