कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा एवं शिक्षा विमर्श निपुण सम्भल, पीएम श्री विद्यालय आदि की बैठक का आयोजन किया गया।
बालिका शिक्षा के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की समीक्षा की गयी। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए किए जाने वाले प्रयास को लेकर चर्चा की,ज्ञानम सीरीज को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बालिकाओं एवं स्टाफ को अपने-अपने क्षेत्र के पीएम श्री विद्यालयों का भ्रमण करवाएं। मेरी त्रुटियां मेरी सीख को लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं को जनपद के प्रमुख 87 तीर्थ स्थलों के नामों की जानकारी भी करायी जाए तथा सम्भल का पौराणिक मानचित्र भी प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगाया जाए। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कपड़े सुखाने के लिए जाल भी लगाया जाए ताकि बंदरों से सुरक्षा भी हो सके।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं पीएम श्री विद्यालयों में वाद्य यंत्र की व्यवस्था की जाए।
सके उपरांत ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में 19 अवस्थापना सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई दिव्यांग सुलभ शौचालय, रैंप ,रसोईघर आदि को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी तथा समस्त विकासखंड के अंतर्गत ऑपरेशन कायाकल्प के बिंदुओं पर संतृप्तिकरण न होने पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी ,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी प्रभारी खंड विकास अधिकारी पवांसा तथा समस्त संबंधित एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव तथा डीसी सिविल सचिन के वेतन पर तत्काल रोक लगाने तथा समस्त संबंधित ग्राम प्रधान के मानदेय को रोकने के लिए निर्देशित किया।
एमडीएम को लेकर भी चर्चा की तथा डीटीएफ टास्क फोर्स के विद्यालय निरीक्षण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में सबसे कम उपस्थिति है वहां खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा चौपाल लगायी जाए तथा पांच अभिभावकों के घर भी जाएं। तिथि भोजन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत पीएम श्री विद्यालयों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । गवां नवीन ,पाठकपुर ,मुल्हैटा, अतरासी,धुरैटा, बबराला खेरिया रुद्र,आदि विद्यालयों को लेकर सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बाला पेंटिंग, चहारदीवारी, को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालय शत प्रतिशत निपुण कराना सुनिश्चित करें। आईएसओ सर्टिफिकेशन, दिव्यांग उपस्थित आदि को लेकर भी चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह तथा समस्त संबंधित अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read