अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास जनपद न्यायालय अंबेडकरनगर के समीप विकसित किए गए चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया गया। चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के खेलने हेतु हाथी स्थापित किया जा रहा है। जिसका भौतिक निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि जो कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उसे पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।पार्क में बच्चों के खेलने हेतु स्पाइरल स्लाइड, फाइबर स्लाइड, स्टैंडिंग प्लेटफार्म झूला, जाइंट स्विंग आदि सहित विभिन्न बहुउद्देशीय एवम् आकर्षक खेल उपकरणों को लगाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिल्ड्रेन पार्क के बचे कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने किया पार्क का निरीक्षण दिया निर्देश
Also read