बैंको के जमा ऋण अनुपात में सुधार के उद्देश्य से बैंकर्स के साथ जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
पंजाब नेशनल बैंक ,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीडी रेसियों / जमा ऋण अनुपात खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडी रेशियो में सुधार करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं में बैंकों द्वारा प्राथमिकता के साथ ऋण दिया जाए इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार समर्थित विभिन्न योजनाओं में जानबूझकर ऋण न देने वाले बैंकर्स पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे बैंकों से सरकारी खातों को हटाकर अन्य बैंकों में स्थानांतरित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंकर्स अपनी कार्यशैली को सकारात्मक करके सरकार की मंशानुरूप कार्य करें । जिलाधिकारी ने स्वरोजगार संबंधी योजनाओं के लंबित प्रकरणों पर बैंकर्स को समयबध्द ढंग से निर्णय लेकर नियमानुसार पेंडेंसी को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा, जीएमडीआईसी रवि वर्मा ,एलडीएम व बैंकर्स मौजूद रहे ।
Also read