सिद्धार्थनगर। बॉर्डर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत अतिक्रमण मुक्त किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में सिद्धार्थ सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने बॉर्डर सीमा क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किये जाने का निर्देश दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने उप जिलाधिकारी नौगढ़ और उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ को निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिवस के अंदर समस्त कार्रवाई पूर्ण कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय के आदेशानुसार बॉर्डर क्षेत्र की 5 किलोमीटर की परिधि में अतिक्रमण मुक्त करना है। पुलिस व एस एस बी के जवानों के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराये। दुकानदारों को नोटिस निर्गत कर कार्रवाई करें। धारा 67 की कार्यवाही जो पूर्ण हो चुकी है, उसको 15 दिवस के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ राहुल सिंह, एसएसबी कमांडेंट उज्जवल विश्वास व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read