डीएम ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का किया औचक निरीक्षण

0
153

अवधनामा संवाददाता

 निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को दी चेतावनी

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट में प्रातः 10ः10 बजे विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में सीआरए, शिकायत अनुभाग, नजारत, भूलेख, एलबीसी पटल एवं राजस्व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट के दो तृतीय श्रेणी कर्मचारी क्रमशः इन्द्रजीत एवं मिथलेश कुमारी अनुपस्थित पाये गये तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामकिशोर भी अनुपस्थित मिले तथा कमरे में ताला बन्द पाया गया। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी /कर्मचारी समय पर अपने-अपने पटलों पर उपस्थित रहें। उन्होंने अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को कडी चेतावनी देते हुए निर्देश दिये कि भविष्य में यदि कार्यालय समय में अनुपस्थित पाये गये तो कडी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने इसके पश्चात नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक कार्यालय एवं डिप्टी कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर अपने कक्ष में उपस्थित नही मिले, जिस पर उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्रातः 10 से 12 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करते हुए जन समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि परिसर में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे संचालित रहने चाहिए तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था भी रखी जाए। तदोपरान्त उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के शौचालय में गन्दगी एवं पानी की व्यवस्था न पाये जाने पर अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बांदा को तत्काल आज ही शौचालय की साफ-सफाई कराये जाने तथा दो दिन के अन्दर शौचालय में पानी की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री लाल सिंह, अधिशाषी  अधिकारी नगरपालिका बुद्धि प्रकाश सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here