ग्राम लोहरा में चल रहा है चकबंदी कार्य, दिए आवश्यक निर्देश
खेत में चकबंदी अधिकारी से की गई पूछतांछ, कार्य जल्द पूरा करें
बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्राम लोहरा में चल रहें चकबन्दी कार्य का मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चकबन्दी कार्य के अन्तर्गत एक गाटे की अपने समक्ष लम्बाई व चौड़ाई निकलवाकर गाटे के नक्शे से मिलान कराया, जो सही पाया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एवं उप संचालक चकबन्दी से चकबन्दी कार्यों की समीक्षा खेत में जाकर पड़ताल व अन्य चकबन्दी कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि चकबन्दी कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि चकबंदी के अन्तर्गत पड़ताल का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा मानक गाटे का चयन हो गया है। उन्होंने चकबन्दी विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि नियत समय के अंदर चकबन्दी का कार्य पूर्ण निष्पक्षता के साथ किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व कमी नही रहने पाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार तथा बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी डिप्टी कलेक्टर इरफान उल्ला खान सहित चकबंदी लेखपाल एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।