Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeडीएम और पुलिस अधीक्षक ने थाना दिवस में सुनी फरियाद

डीएम और पुलिस अधीक्षक ने थाना दिवस में सुनी फरियाद

उरई (जालौन)।थाना समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने आटा थाना में पहुंचकर जन सुनवाई की। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। थाना दिवस में जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय और एसपी डॉ दुर्गेश कुमार  द्वारा थाना में आई 5 शिकायतों को सुना जिंसमे  5 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। इसके बाद डीएम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए तथा मौके पर जाकर जांचोपरान्त शिकायत का समाधान किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या की समीक्षा भी की गयी और लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।थाना दिवस के दौरान संबंधित को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि ग्रामों में चौपाल व गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना जाए तथा जिनका निस्तारण तत्काल किया जाए। एसपी डॉ दुर्गेश कुमार  ने कहा कि पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ शिकायतों के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए गए। इस मौके पर एडीएम कालपी सुशील कुमार सिंह,  एसओ आटा अजय कुमार सिंह के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular