अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रुप से सर्फूद्दीनपुर बूथ, एमपी कॉलेज मुबारकपुर बूथ, शिब्ली पीजी कॉलेज बूथ सहित अन्य पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया। 69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022
5.00 बजे तक का मतदान प्रतिशत- 45.97ः पडे जिलाधिकारी ने आमजन से अपील किया। कि अधिक संख्या में सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, यह उनका संवैधानिक अधिकार है स उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है । उन्होंने कहा कि हम लोग निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने बताया कि लगभग 75 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग कराई जा रही है एवं 230 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाये गए हैस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 15 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 236 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में केंद्रीय एवं राज्य सुरक्षा बलों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है। इसी क्रम में मुबारकपुर लोक सभा सदर आजमगढ़ विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर में बने मतदेय स्थल एमपी इण्टर कालेज मुबारकपुर का निरीक्षण करने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दोनों साथ में पहुंचे तो एमपी इण्टर कालेज मुबारकपुर से लेकर अलीनगर तक ई रिक्शा आटो रिक्शा से सड़क आवागमन को बाधित देखकर भड़क उठे । जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सीधे मुबारकपुर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी निरीक्षक से सड़क पर चुनाव के दिन वाहनों की खुली छूट को लेकर पूछा और सड़क से उन्हें हटाने का निर्देश दिया।
Good dаy! Do you uѕe Tᴡitter? I’d like to follow you if that would
be ok. I’m ɑbsolutely enjoying yoսr ƅlog and look forward
to new pοsts.