Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeडीएम ने टीबी मरीज को गोद लेकर दी प्रोटीन युक्त पोषण पोटली...

डीएम ने टीबी मरीज को गोद लेकर दी प्रोटीन युक्त पोषण पोटली किट

टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा चार क्षय रोगियों को गोद लेकर पुनः प्रोटीन युक्त पोषण पोटली की किट प्रदान की गयी। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की मरीज को टीबी की दवा समय से उपलब्ध हो व मरीज समय से पूरी दवा 06 माह तक खाये। दवा खाने के दौरान 02 माह एवं 06 माह पर फ़ॉलोअप भी करवाएँ जिससे पता चल सके की मरीज ठीक हो रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की मरीज को दवा खाने के दौरान मिलने वाली रुपये 500 प्रतिमाह की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उसके खाते समय से पंहुचाई जाये जिससे मरीज पोषण युक्त खाना अपने आहार में शामिल कर सके। भारत सरकार द्वारा टीबी के सभी मरीजों को पोषण हेतु रुपये 500 प्रतिमाह दिए जाते हैँ लेकिन अब दिनाँक 1 नवंबर 2024 क्षय रोगियों को निक्षय पोषण के अंतर्गत 1000 रुपये दिए जाते है।
 जिलाधिकारी द्वारा स्वमसेवी संस्थायों, व्यापारियों, सभी अधिकारीयों से भी अपील की गयी की सभी लोग क्षय रोगियों को स्वेक्षा से गोद लेकर उनको पोषण पोटली उपलब्ध कराने एवं मरीज के सही होने तक उसके पूर्ण इलाज व फ़ॉलोअप की जिम्मेदारी भी लेने हेतु अपील की गयी। जिलाधिकारी द्वारा टीबी के मरीजों से भी अपील की गयी की आप लोग ठीक होने के बाद टीबी चैंपियन के रूप में और लोगों को समाज में जागरूक करें और उन्हें बतायें की में सरकारी अस्पताल से टीबी की दवाई खाकर पूर्ण रूप से सही हो गया व मुझे खाने पीने हेतु रुपये 500 महीने भी मिले। इस अवसर पर सुदेश सक्सेना एवं सूरजपाल सिंह उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular