दिव्यांगों ने समस्याओं के जल्द निस्तारण की उठायी मांग

0
482

अवधनामा संवाददाता

दस सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

ललितपुर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इमरान खान ने जिलाधिकारी को दिव्यांगों की समस्या को निकर 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया है कि समस्याओं का समाधान जमीनी स्तर पर नहीं किया जा रहा है जिससे दि ब्यांग जन दुखी है। मांगों को रखते हुये उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन की ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए, जिससे वह स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। ग्रामीण एवं शहरी तौर पर आवास उपलब्ध कराए जाएं, आपत्रों के राशन कार्ड निरस्त कर दिव्यांगों के राशन कार्ड बनवाए जाएं, जिले में एक हम लोगों के लिए पृथक भवन निर्माण किया जाए जिसे हम लोग सिर्फ अपने एवं अपने कार्यक्रम आदि कर सकें। सरकारी परिसरों में दिव्यांगों को छोटा स्थान दिया जाए जिससे उनका विवाह संस्था की समस्त थाना अध्यक्ष को आदेश दिया जाए कि दिव्यांग जनों अपनी समस्या लेकर आएं तो उन्हें संवेदनशीलता से व्यवहार कर न्याय दिलाया जाए। दिव्यांगों के आयुष्मान कार्ड बनवा जाए, ताकि उनके इलाज में भारत सरकार द्वारा मदद मिल सके। अवगत कराया कि समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु समस्या का निदान नहीं हो रहा है। 15 दिनों के अंदर यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हमारा संगठन आगामी तारीख में धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर संतराम यादव, मोहम्मद रफी, सूरज निजाम, जाकिर, आनंद, हरगोविंद कुशवाहा, अवधेश राय, देवेंद्र कुशवाहा, दुर्गा, रामस्वरूप, सुरेश कुमार, देवेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here