Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhमण्डलीय समीक्षा बैठक

मण्डलीय समीक्षा बैठक

 

अवधनामा संवाददाता

स्वास्थ्य विभाग कार्यों की प्रगति से असन्तोष मण्डलायुक्त ने दी चेतावनी

आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने शुक्रवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित शासन की सर्वाेच्च विकास प्राथमिकाओं से सम्बन्धि कार्यक्रमों एवं कर करेत्तर वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा में पाया कि आशाओं द्वारा भरे जाने वाले एचबीएनसी फार्मेट की छपाई जनपद आज़मगढ़ एवं बलिया में विगत कई माह से लम्बित है, जिससे आशाओं का अनाश्यक परेशानी उठानी पड़ती है। यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि तीनों जनपद में बहुत कम आशाओं के पास थर्मामीटर उपलब्ध है, तीनों जनपदों सीएचसी एवं पीएचसी पर भी थर्मामीटर के साथ कई उपकरण उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व लाभ योजना सहित कई अन्य कार्यक्रमों की प्रगति भी काफी खराब है, आज़मगढ़ एवं बलिया में आशाओं की ट्रेनिंग नहीं हुई है। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए एचबीएनसी फार्मेट की तत्काल प्रिन्टिंग कराने के साथ ही कतिपय कार्यों को इंगित करते हुए आगामी बैठक तक अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया तथा तीनों जनपद के सीएमओ को आगाह किया कि यदि इंगित बिन्दुओं पर तत्समय तक सुधार नहीं पाया जाता है तो सम्बन्धित सीएमओ के विरुद्ध नॉट फिट फार सीएमओ की संस्तुति शासन को भेज दी जायेगी।

बैठक में जिलाधिकारी आज़मगढ़ विशाल भारद्वज, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार, जिलाधिकारी बलिया इन्द्र विक्रम सिंह, अपर आयुक्त/संयुक्त विकास आयुक्त हंसराज, सीडओ आज़मगढ़ आनन्द कुमार शुक्ला, सीडीओ मऊ रामसिंह वर्मा, वन संरक्षक डा. बीसी ब्रम्हा, अपर जिलाधिकारी आज़मगढ़ एबी सिंह, अपर जिलाधिकारी मऊ भानु प्रताप ंिसंह, अपर जिलाधिकारी बलिया राजेश सिंह, डीडीओ बलिया रजित राम मिश्र, मुख्य अभियन्ता, लोनिवि विनोद कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता, विद्युत एएन सिंह, सीएमओ आज़मगढ़ डा.आईएन तिवारी, सीएमओ मऊ डा. एसएन दूबे, सीएमओ बलिया डा.एनके पाण्डेय सहित अन्य मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular