मंडलायुक्त ने राठ तहसील पहुंचकर निर्वाचन संबंधी कार्यों का किया निरीक्षण

0
167

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। आज दोपहर मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बाल कृष्ण त्रिपाठी ने राठ तहसील पहुंच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से संबंधित विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
आज मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बांदा श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने राठ तहसील पहुंच 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची, बूथों की स्थिति सहित अन्य अभिलेखों का मुआयना किया । उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नए मतदाता बनाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे, तहसीलदार अभिनव चंद्रा, नायब तहसीलदार वीरपाल सिंह, प्रमिल सचान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here