ई पेंशन पोर्टल शुभारंभ पर पेंशनरों के साथ मंडलायुक्त ने की बैठक

0
120

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । प्रदेश में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन व ग्रेजुएटी का समय से भुगतान कराने के लिए बनाए गए ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा लखनऊ के लोक भवन से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण मंडलायुक्त नवदीप रिणवा की उपस्थिति में आयुक्त सभागार में किया गया। मंडलायुक्त ने बताया कि ऑनलाइन सेवा पोर्टल के माध्यम से पेंशन तथा पेंशनर्स से संबंधित सेवाओं का प्रबंधन ई-पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया गया है। मंडल में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन प्राप्त करने का पूर्णतया ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध कराया गया है। ई-पेंशन पोर्टल के माध्यम से हर कदम पर सभी हितधारकों को एसएमएस अलर्ट प्राप्त होगा, पेंशन के लिए किसी कार्यालय या कोषागार में जाने की आवश्यकता नहीं है, खाता सत्यापन ऑनलाइन होगा तथा ई-कुबेर प्रणाली के माध्यम से पेंशन का ई-भुगतान होगाद्य ई-पेंशन पोर्टल यूजर फ्रेंडली पोर्टल है जिसमें समयबद्ध तरीके से पेंशन मामलों का निपटारा व प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित होगी तथा ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। मंडलायुक्त ने बताया कि ई पेंशन पोर्टल कॉन्टेक्टलेस, पेपरलेस व कैशलेस सुविधा है जिसके माध्यम से मंडल व प्रदेश के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को समय से उनकी पेंशन व ग्रेच्युटी का समय से भुगतान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पेंशन के लिए आवेदन सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व किया जा सकता है, जिसके बाद पेंशन जारी करने वाले डीडीओ कार्यालय को सत्यापित पेंशन फॉर्म को अग्रसारित करना होगा तत्पश्चात सेवानिवृत्ति से 3 माह पूर्व पीपीओ जारी होगा, पीपीओ निर्गतकर्ता प्राधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते में ई-पेमेंट द्वारा पेंशन का भुगतान किया जाएगा। सभी प्रक्रिया का आवेदक को एसएमएस व ई-मेल अलर्ट समय-समय पर प्राप्त होता रहेगा। मंडलायुक्त ने मंडल के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने कार्यालय के सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों की पेंशन प्रक्रिया को ई-पेंशन पोर्टल के माध्यम से समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग गुप्ता सहित मंडल एवं जनपद के विभागीय अधिकारी एवं जनपद के पेंशनरों ने प्रतिभाग किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here