गोण्डा। बुधवार को मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मंडल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। बैठक में कई उद्यमियों द्वारा बैंको द्वारा ऋण उपलब्ध न कराने और चोरी आदि समस्या उठाई गयी। बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध न कराने की समस्या पर मण्डलायुक्त ने एलडीएम को निर्देश दिए कि आवेदक के प्रपत्रों की जांच कर जल्द से ऋण उपलब्ध कराया जाये जो बैंक लापरवाही बरते उन पर कार्यवाही की जाये। उद्यमियों द्वारा उठाई गई चोरी की समस्या पर बैठक में मौजूद डीआईजी ने कहा की चोरी रोकने के लिये पुलिस द्वारा नियमित सघन निगरानी की जा रही है परन्तु अब और अधिक सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी भी अपने अपने संस्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाये। इससे चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में आसानी होगी, साथ ही अन्य अपराधों में अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। मण्डलायुक्त ने सभी उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि उद्योग बंधुओं की समस्याओं का निस्तारण जनपद स्तर पर कराया जाये। सभी उद्यमियों व व्यापरियों की सुरक्षा को दुरुस्त रखा जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी गोण्डा, संयुक्त आयुक्त उद्योग सविता भारती रंजन, उपायुक्त उद्योग गोंडा बाबूराम, उपयुक्त उद्योग बलरामपुर राजेश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग बहराइच केशव राम, सहायक प्रबंधक श्रावस्ती मनीष वर्मा मौजूद रहे।
आयुक्त ने 6 विचाराधीन मामलों को सुना
मंडलायुक्त ने उत्तर प्रदेश मण्डलीय माइको एण्ड स्माल इण्टरप्राइजेज, फैसिलिटेशन काउन्सिल की बैठक मैं विचाराधीन मामलों को भी सुना। आयुक्त ने काउंसिल के समक्ष विचाराधीन 6 मामलों पर सुनवाई की। इसमें से चार मामलें कोन्सीलियेशन और दो मामले आर्बीट्रेशन के अन्तर्गत विचाराधीन थे।