मण्डलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर पोल का किया स्थलीय निरीक्षण

0
150

 

अवधनामा संवाददाता

विद्यालय को मॉडल विद्यालय में बदलने के लिए डीपीआर बनाने के दिये निर्देश

सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने विकास खण्ड-सढोली कदीम के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, मिर्जापुर पौल पंहुच कर ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में प्रवेश करने पर मेन गेट के दायीं तरफ जर्जर अवस्था में 2-3 कक्ष निष्प्रयोज्य अवस्था में देखे गये। उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षों में मौके पर फर्श पर टाइल्स का कार्य होता देखा गया। प्रथम दृष्टया कार्य की स्थिति संतोषजनक पाई गई। एक कक्ष में पुराने व क्षतिग्रस्त बैंच व डेस्क रखे हुए पाये गये, जिनके स्थान पर नया फर्नीचर क्रय करने के निर्देश दिये गये। उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षों की दीवारों पर गहरा हरा रंग देखकर मण्डलायुक्त ने इसके स्थान पर पुट्टी के साथ व्हाइटवॉश कराने एवं बरामदें में दीवारों पर बनी वॉल पेंटिंग व सीमेंटेड ब्लैक बोर्ड को रिमूव कराकर व्हाइटवॉश के उपरांत शीशा लगाये जाने के निर्देश दिये। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यपक ने कई कक्षों में दरवाजे लगवाने का अनुरोध किया, ताकि धूल-मिट्टी से बचाव हो सकें।
परिसर में ही प्राथमिक विद्यालय संचालित है जिसके कक्षों की ऊंचाई उच्च प्राथमिक विधालय से काफी कम है। यह असुविधाजनक है। परिसर में किचन घर बना है किंतु प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 498 बच्चों के सापेक्ष यह किचन काफी छोटा है। मौके पर उपस्थित सहायक निदेशक, बेसिक शिक्षा, सहारनपुर मण्डल व जिला पंचायत राज अधिकारी, सहारनपुर को निर्देश दिये गये कि विद्यालय परिसर में मिड-डे-मील शेड का निर्माण सेल्फ सर्विस स्लैब व विन्डों सहित कराने, योगासन हेतु मंच के निर्माण, हर्बल गार्डन की स्थापना, गणित व विज्ञान लैब के निर्माण, उच्च प्राथमिक विद्यालय के बरामदे को प्राथमिक उच्च विद्यालय के बरामदे से लिंक करने एवं अनावश्यक स्ट्रक्चर को हटाये जाने आदि कार्यों की डीपीआर कन्डम बिल्डिंग के स्थान को सम्मिलित कर अविलम्ब तैयार कराई जाए। विद्यालय परिसर में बने ऐसे अनावश्यक स्ट्रक्चर जिनकी कोई उपयोगिता नहीं रह गई है एवं ऐसे नये स्ट्रक्चर जिनका निर्माण अपरिहार्य हो, को भी डीपीआर में सर्वे कर सम्मिलित किया जाए, ताकि बजट की उपलब्धता के दृष्टिगत कार्यों को कराते हुए मॉडल रूप में विद्यालय को विकसित कराया जा सकें। निरीक्षण के समय संयुक्त विकास आयुक्त सुनील कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक, बेसिक शिक्षा योगराज सिंह व जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा सहित खण्ड विकास अधिकारी, सढौली कदीम उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here