मण्डलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक नें जनपद के नोडन अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

0
149

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष-2024 के संबंध में मण्डलायुक्त मंडल बांदा व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधामएपरिक्षेत्र बांदा द्वारा जनपद के नोडन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागर में हुआ।
मण्डलायुक्त मंडल बांदा व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम,परिक्षेत्र बांदा ने मतदान एवं मतगणना कार्मिकों सुपर जोनल जोनल सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति तथा ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स आदि की नियुक्ति प्रशिक्षण, ईवीएम एवीवी पैट मैनेजमेंटए यातायात व्यवस्था, लेखन सामग्री निर्वाचन सामग्री तथा प्रपत्रों की छपाई, आदर्श आचार संहिता,जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटीए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग एवं जोनल सेक्टर एवं मतदान मतगणना कार्मिकों को ई पेमेंट से भुगतानए प्रेषक व्यवस्था, कानून एवं शांति व्यवस्था, मत पत्र डाक मत पत्र की व्यवस्था, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रबंधन, कम्युनिकेशन प्लान, सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता, डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1950 सी विजिल, निर्वाचन संबंधी सांख्यिकी सूचनाओं की तैयारी प्रेषण एवं कम्युनिकेशन प्लान/ वीडियो कैमरा डिजिटल कैमरा वीडियो ग्राफी की व्यवस्थाए वाहनों हेतु ईंधन की व्यवस्था एवं निर्वाचन बैठकों मतगणना हेतु जलपान व्यवस्थाएटेलीफोन इंटरनेट वेबकास्टिंग संबंधी व्यवस्थाए निर्वाचन संबंधी सॉफ्टवेयर एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न ऐप आदि की जानकारी एवं संचालन का कार्यए निर्वाचन नामावलियों की कार्य प्रति तैयार कराना एवं कम्युनिकेशन प्लान एवं मतदेय स्थलों पर एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित कराना, टेंट बैरिकेडिंग फर्नीचर साउंड एवं प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई एवं पीने के पानी की व्यवस्था, मेडिकल किट,दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं को सुविधा हेतु व्यवस्था, एएमएफ आदि निर्वाचन के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की गई।
मा0 आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि चुनाव के दौरान अपनेण्अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे उन्होंने कहा कि बूथों पर यह भी देखें कि प्रकाश की व्यवस्था के साथण्साथ वैकल्पिक भी व्यवस्था करें । उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर शौचालय, चार्जिंग, पॉइंट पानी की व्यवस्था होनी चाहिए उन्होंने कहा सीपीएम, चौकीदार, होमगार्ड का भी ब्रीफिंग समय से पहले कराएं, उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि चौकीदारों की भी मीटिंग कराएं एवं बताएं कि चुनाव में क्या-क्या करना है फीडबैक ले। उन्होने कहा कि धारा 107/16 किसी के कहने पर ना लगाएं सत्यापन करने के बाद ही लगाया जाए, रिवर पेट्रोलियम की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं । उन्होंने कहा कि साउंड सिस्टम गाड़ियों में आवश्यक रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसका एक एफआईआर एनसीआर लिखा गया है उनके विरूद्ध समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं क्षेत्राधिकारी उप जिला अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें ।उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया की जितनी भी मुकदमा चल रहे हैं उनकी लिस्ट थाना प्रभारी को शेयर करें इस पर अभी से कार्य करना प्रारंभ कर दें। उन्होंने संपत्ति संबंधी अपराध के संबंध में कहा कि इसमें अपराध का स्थिति देख ले और अपराध रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि ड्रग्स जहां अधिक मात्रा में उपयोग हो इस पर फोकस करें ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु प्रर्वतन की कार्यवाही प्रभावी ढंग से की जाएए तथा अवैध मादक पदार्थो की तस्करीएनिरोधक कार्यवाही किये जाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि 107/16 की कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए क्वांटिटी से ज्यादा क्वाल्टी पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों पर 113 के आधार पर एन0बी0डब्लू0 जारी करने के निर्देश संबंधित को दिए गए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जो दश वर्षों से शराब की रिकवरी हुई है उस पर फोकस दे एवं उनका नाम थाना प्रभारियों को भी शेयर करें,उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग शराब के मामले में संज्ञान लेता हैं इस पर विशेष फोकस दे उन लोगों को गैंगस्टर एक्ट के माध्यम से जेल भेजें एअबैध शराब के मामलों में महिलाओं से पता जानकारी करे कि कहां पर बनाई जाती है उनसे पता चल जाएगा संपर्क कर इस पर कार्रवाई करें। जितने भी शराब कारोबारी पकड़े जाते हैं उनको प्रतिदिन संबंधित थानों पर पेशी के लिए बुलाएए नाबालिक बच्चों को परेशान न किया जाए। उन्होंने सीमावर्ती थानों के संबंध में कहा कि बैरियर पर तैनात सिपाही की भी ब्रीफिंग करें और बैरियर क्रिस क्रॉस में ही लगे उन्होंने कहा कि जो गाड़ियां जाती है उसकी डिग्गी को चेक करें की कोई मादक पदार्थए पैसा न सप्लाई हो सके । उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया की बॉर्डर व बूथ का अलगण्अलग असिसमेंट करें कि कितनी फोर्स की आवश्यकता होगी इसको सुनिश्चित कराएं । चुनाव को निष्पक्ष शान्तिपूर्ण एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराना हमारे इकबाल की परीक्षा है। सेक्टर अफीसर एवं चौकीदारों को ब्रीफ करने की जरूरत है। अगर सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की भ्रामक व तथ्यहीन खबरे प्रकाशित की जाती हैए तो उनपर कढ़ी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित को दिए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, चन्द्र शेखर शुक्ला, ,उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेन्द्र नाथ यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा , उपजिलाधिकारी हमीरपुर पवन प्रकाश पाठक,उप जिलाधिकारी मौदहा राजेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी राठ विपिन शिवहरे, उपजिलाधिकारी सरीला राजकुमार गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर अभिमन्यु कुमार,डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम, ए0आर0टी0ओ0,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीध्पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here