- कार्यों में लापरवाही बरतने पर एडीओ पंचायत मुस्करा का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश
- जनपद की बड़ी ग्राम पंचायतों में होंगे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन संबंधी कार्य
हिफजुर्रहमान अवधनामा संवाददाता।
हमीरपुर। जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज.2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालयो के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने एवं बिना कार्य आरंभ किए ही दूसरी किस्त अवमुक्त करने तथा अन्य विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत मुस्करा सत्य प्रकाश गुप्ता का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायत जहां कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया तथा वहां के संबंधित कर्मचारियों द्वारा उपभोग प्रमाण पत्र दिया हो , ऐसे कार्मिकों के विरुद्ध कारवाई की जाए। उन्होंने कहा कि टीम बनाकर इसकी जांच भी की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं पर भी सामुदायिक शौचालय में ताला नहीं लगा होना चाहिए ,उसको क्रियाशील रखा जाए तथा अच्छा मैकेनिज्म विकसित कर इसकी नियमित रूप से निगरानी रखी जाए तथा समय समय पर निरीक्षण किया जाए। लोगों को इसके उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में किसी भी तरह की पेंडेंसी ना रखी जाए ,अभियान चलाकर अपूर्ण शौचालयों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। जहां पर भी कार्य अनारंभ है वहां पर कल तक अनिवार्य रूप से कार्य प्रारंभ कर दिया जाए । उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों की छोटी मोटी कमियों को अगले 2 दिवसों में अभियान चलाकर दूर कर लिया जाए तथा प्रत्येक दशा में सामुदायिक शौचालय क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन/ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद में 5000 से बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायतों में ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य किए जाएंगे। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए जनपद स्तर पर कार्मिकों की ट्रेनिंग एवं संबंधित गांव में बैठक की तिथि आदि निर्धारित कर ली जाए तथा संबंधित ग्राम पंचायतों मे कर्मचारियों / टीम द्वारा भ्रमण कर वहां के अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में कार्ययोजना बनाई जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि यूनिवर्सल सैनिटेशन कवरेज / ओडीएफ प्लस के अंतर्गत जनपद में व्यक्तिगत शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उन्हें समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाय। जिन लाभार्थियों को शौचालय निर्माण की सहायता धनराशि की किस्त अवमुक्त की जा चुकी है उनको प्रेरित करके शीघ्रता से शौचालयों का निर्माण कराया जाय। शौचालय निर्माण के बाद पोर्टल पर उसकी फोटो अपलोड कराई जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्सिंग कार्मिकों का नियमित रूप से समय से नियमानुसार भुगतान किया जाय। लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विकास, वरिष्ठ कोषाधिकारी दिनेश कुमार ,डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश, बीडीओ, एडीओ पंचायत तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।