बाल विवाह मुक्त हमीरपुर बनाने को आगे आये जनपदवासी : जिलाधिकारी

0
156

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान 

साई ज्योति संस्था द्वारा चलाए जा रहा बाल विवाह मुक्त हमीरपुर अभियान।

16 अक्टूबर को हमीरपुर में पांच लाख लोग लेंगे बाल विवाह से मुक्ति की शपथ।

 

हमीरपुर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में बाल विवाह मुक्त हमीरपुर बनाने को साई ज्योति संस्थान द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम स्थानीय स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक अध्यापको सरकार के अधिकारी एवं बच्चों को बाल विवाह समाप्त करने के लिए शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राहुल पांडे ने कहा बाल विवाह कानूनी अपराध के साथ एक सामाजिक बुराई है यह बच्चों के अधिकारों का हनन करके उज्जैन का बचपन छिनती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में हुए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार 20 से 24 वर्ष के बीच कुल 23.33% बच्चियों का विवाह 18 वर्ष की कानूनी आयु से पहले ही हो जाती है यह गंभीर चिंता की बात है जिस पर तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। नगर पालिका हमीरपुर के अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने बताया बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 लागू है। परंतु इसका इंप्लीमेंटेशन ठीक से नहीं हो रहा है, जिस कारण बाल विवाह पर रोक नहीं लग पा रही है
जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश कुमार ओझा ने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी ने 16 अक्टूबर 2022 को बाल विवाह समाप्त करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि देश में 7,588 गांवों से 76,000 साहसी महिला नेता इस बुराई के खात्मे के लिए आगे आई थीं और उन्होंने अपने समुदाय को बाल विवाह मुक्त बनाने की शपथ ली थी। साई ज्योति संस्था के जिला समाजवाद कैलाश नारायण गौतम ने कहा कि इस अभियान को हमें 14 राज्य सरकारों से समर्थन प्राप्त हुआ और इन सरकारों ने जिला प्रशासनों को इसके बाबत अधिसूचना भी जारी की है। इस अभियान में लगभग 1.9 करोड़ लोग शामिल हुए। सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र केतु ने कहा इस वर्ष भी, हम बाल विवाह समाप्त करने के अभियान को आगे ले जाते हुए पंचायती राज विभाग से जिले में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद जैसे सभी तीनों स्तर पर अभियान के समर्थन व सहयोग का अनुरोध करते हैं।
कार्यक्रम में धीरेंद्र द्विवेदी, रीतू, रविकरन, दीप चंद्र, जयंत कुमार, रवि शंकर , बाबू पाल, चंद्र केतु के अलावा जनपद के समस्त हाई स्कूल इंटर के विद्यालयों के अध्यापक अध्यापको एवं बच्चों ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार ओझा ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here