अवधनामा संवाददाता
जिला पंचायत के सभागार में हुआ भव्य कार्यक्रम
लखीमपुर खीरी- जिला पंचायत लखीमपुर खीरी कार्यालय में अभियंता अरविंद राय शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। इसको लेकर जिला पंचायत सभागार में उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।अधिकारियों, कर्मचारियों ने श्री राय को स्मृति चिन्ह भेंट भावभीनी विदाई देते उनके दीर्घायु की कामना की अभियंता के विदाई समारोह को सबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर कर्मचारी और अधिकारी के सेवाकाल का हिस्सा है इस लम्हे से सभी शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को एक दिन गुजरना पड़ता है। किसी भी कर्मचारी के लिए सेवानिवृत्ति भावुक क्षण होता है। इसलिए सभी लोकसेवकों को अपनी सेवाएं पूर्ण निष्ठा के साथ अपने शासकीय कार्यों का निर्वहन करना चाहिए। विदाई समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत लखीमपुर खीरी के अपर मुख्य अधिकारी जागन ने की जागन सिंह कहा कि श्री राय एक मेहनती,कर्मठ कर्मचारी के रूप में लम्बी सेवायें दी है। जिसे हमेशा याद किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अधिवर्षता आयु पर सेवानिवृत्त तो एक शासकीय व्यवस्था है। लेकिन आपसी जुड़ाव हमेशा बना रहेगा।
लखीमपुर खीरी- जिला पंचायत लखीमपुर खीरी के पद पर तैनात अभियंता अरविंद राय का 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त हो गये श्री राय के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह व अपर मुख्य अधिकारी जागन सिंह व जिला पंचायत के कर्मचारियों ने श्री राय को पुष्पमाला पहनाकर व शॉल श्रीफल व मूर्ति देकर विदाई दी। श्री अरविंद राय ने अलग-अलग स्थानों पर सेवा प्रदान की।